छोटा जाम में होगी फिल्ड फायरिंग, जनता व मवेशियों का प्रवेश न करने की दी चेतावनी

खरगोन 2 अगस्त 2023। जिले में स्थित छोटाजाम फिल्ड फायरिंग रेंज में 7 अगस्त से 11 अगस्त और 26 अगस्त से 29 अगस्त तक सैनिकों द्वारा फिल्ड फायरिंग का अभ्यास किया जाएगा। इस दौरान इन तिथियों में पर्यटक, जनता व मवेशियों को छोटा जाम फिल्ड फायरंिग रेंज में प्रवेश नहीं करने की चेतावनी संबंधित क्षेत्र के पटवारी, ग्राम पंचायत सचिव को पत्र के माध्यम से जारी कर दी गई है। संबंधित क्षेत्र के पटवारी, सचिव संबंधित क्षेत्र में चौकादार के माध्यम से इस अवधि में जनता व मवेशियों के प्रवेश न करने लिए मुनादी कराएंगे।