सीआईएसएफ में आयोजित हुई चुनाव पाठशाला

एसडीएम ने मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के बताएं तरीके

बड़वाह 9 अगस्त 23/भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में भी मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य 02 अगस्त से प्रारंभ हुआहै। 02 अगस्त से 30 अगस्त तक मतदान केंद्रों पर बीएलओ द्वारा नाम जोड़ने और हटाने तथा संसोधन में जुटे हुए हैं। वही एसडीएम तहसीलदार द्वारा भी लगातार निगरानी की जा रही है। बुधवार को बड़वाह एसडीएम श्री प्रवीण सोनी ने नगर के सीआईएसएफ में चुनाव पाठशाला का आयोजन किया। क्योंकि इस केंद्रीय संघटन में हर राज्य के जवान पदस्थ है। यहां के जवानों के नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए विशेष जोर दिया जा रहा है। ताकि वे नाम जुड़वाने या संसोधित कराने से छूटे नहीं। उन्होंने फॉर्म-8 भरकर नाम, पता व स्थान संसोधित करने के बारे में बताया गया। वही वोटर हेल्पलाइन एप्प के माध्यम से कैसे नाम जुड़वा सकते है इसके बारे में भी जागरूक किया।