सीएम हेल्पलाइन की शिकायतें पहुँची मुख्यमंत्री तक दिया गया ज्ञापन

कलेक्टर श्री वर्मा ने आंकलन करने के दिये निर्देश

खरगोन 18 मार्च 23/खरगोन में सीएम हेल्पलाइन का दुरुपयोग कर ब्लैकमेल करने का मामला मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान तक पहुँचा। गत दिवस मुख्यमंत्री श्री चौहान को अनकवाड़ी हेलीपेड पर एक दल द्वारा ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में बताया गया कि कुछ लोगों द्वारा एक ही शिकायत को एक ही व्यक्ति द्वारा अलग-अलग नम्बरों से दर्ज कराया जाता है। साथ ही किसी शिकायत को एक बार संतुष्टिपूर्वक बंद करने के बाद पुनः दर्ज कराई जा रही है। एक ही व्यक्ति विभिन्न स्थानों की 100 से अधिक शिकायतें की जा रही है। शिकायत दर्ज कराने वाला व्यक्ति किसी अन्य स्थान का है और शिकायतें कही और कि होती है। इसके अलावा फोन पर कुछ मांग भी की जा रही है। ज्ञापन में दर्शाए गए बिंदुओं के आधार पर कलेक्टर श्री वर्मा ने शनिवार को सीएम हेल्पलाईन के लिए आयोजित गूगल मीट व बैठक में अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों में आने वाली इस तरह की संदेहास्पद शिकायतों का आंकलन करें। डेटा बेस निकालने के साथ ही अगर वो शिकायतें वाजिब है और निराकारण नहीं हुआ है तो संबंधित अधिकारी या कर्मचारी पर निश्चित रूप से कार्यवाही करें। ऐसी शिकायतों पर विभागीय अधिकारी कार्यवाही नहीं करेंगे तो उनके स्तर से कलेक्टर श्री वर्मा कार्यवाही करेंगे। उन्होंने गुगल मीट के माध्यम से वर्तमान में प्रचलित सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों की समीक्षा करते हुए सीईओ, सीएमओ और राजस्व विभाग तथा विभिन्न विभागीय अधिकारियों को फरवरी माह का लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिए हैं। सीएम हेल्पलाईन पर जिला पंचायत सीईओ श्रीमती ज्योति शर्मा ने प्राथमिक तौर पर आंकलन किया है। इस संबंध में कलेक्टर श्री वर्मा और एसपी श्री धर्मवीर सिंह ने भी लंबी चर्चा की है।