बड़वाह में सीएम के खिलाफ लगाए पोस्टर को लेकर भाजपा ने दिया ज्ञापन,कार्यवाही करने की मांग

मध्यप्रदेश के बड़वाह स्थित गणगौर घाट पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के
विरुध्द अनर्गल भ्रामक पोस्टर चिपकाने एवं वायरल करने तथा लोगो में वेमनस्य पैदा करने का प्रयास करने वालो को खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग को लेकर भाजपा के जिला महामंत्री महिम ठाकुर,नपाध्यक्ष राकेश गुप्ता,लाला बना,दीपक सिंह ठाकुर सहित भारी संख्या में कार्यकर्ताओ ने
द्वारा एसडीओपी श्री विनोद दीक्षित को ज्ञापन दिया है।

जिसमे बताया की बीती रात्रि में मुझे ज्ञात हुआ कि भाजपा के वरिष्ठ नेता के संबंध में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा आपत्ति जनक शब्द 50% लाओ Phonepe काम कराओ एक्सेप्ट मामा लेख किया है तथा चित्र बना हुआ है।

जो प्रदेश के मुख्यमंत्री जी का है।
इस प्रकार के पोस्टर को सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है। इस कार्य. से भारतीय जनता पार्टी के समस्त कार्यकर्ताओं में आकोश है तथा सभी कार्यकर्ताओ द्वारा इसका विरोध किया जा रहा है जिससे क्षेत्र में शांति भंग होने की भी संभावना बनी हुई है।

उक्त पोस्टर गणगौर घाट बड़वाह सार्वजनिक स्थल पर चिपकाये जाने की सूचना मिलने पर हमारे कार्यकताओं ने वहा जाकर जब देखा तो कुछ स्थान पर उक्त पोस्टर चिपकायें एवं वहां से हटाये जाने के निशान मिले है।

उक्त कृत्य से हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओ में आकोश है। कृपया उक्त संबंध में वैधानिक कार्यवाही करने का कष्ट करें।