।
बड़वाह सी एम राइज कन्या शाला बड़वाह की शिक्षिका लक्ष्मी गौतम को P HD की डिग्री प्राप्त हुई।
सी एम राइज कन्या शाला बड़वाह में अंग्रेजी विषय की शिक्षिका श्रीमती लक्ष्मी गौतम को पी एच डी की डिग्री प्राप्त करने में सफलता हासिल हुई है, अंग्रेजी विषय की शिक्षिका श्रीमती गौतम ने बताया कि उन्होंने डॉक्टर ए पी जे अब्दुल कलाम यूनिवर्सिटी इंदौर से डिपिक्शन लिटरेचर इन नॉन फिक्सेशन राइटिंग ऑफ वी एस नेपोल थिसिस पर इंग्लिश विषय में यह सफलता हासिल की।
उनकी इस सफलता पर शाला की प्राचार्य हंसा कानूड़े, निर्मल चौधरी, विशाल सिंह चौहान, सतविंदर सिंह भाटिया, अनूप अत्रे, डी एस चौहान, नवीन मिश्रा, वीरेंद्र दसौंधी , शिक्षा विभाग के अधिकारियों आदि ने बधाई प्रेषित की है।