बड़वाह सी एम राइज शासकीय कन्या शाला बड़वाह में समर कैंप जारी। विभिन्न विधाओं में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही बालिकाएं।
बस स्टैंड बड़वाह के सामने स्थित सी एम राइज शासकीय कन्या शाला बड़वाह में ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन जारी है। द्वितीय दिवस में शिविर का आरंभ शाला की प्राचार्य हंसा कानूड़े ने मां सरस्वती के पूजा अर्चन से किया, शिविर के नोडल संस्था के उपप्राचार्य निर्मल चौधरी, विशाल सिंह चौहान, सुनीता परमार ने बताया कि यह शिविर 1 मई से 13 मई तक शाला की छात्राओं हेतु आयोजित किया जा रहा है, सतविंदर सिंह भाटिया ने शिविर की जानकारी देते हुए बताया कि इसमें योग, ड्राइंग ,पेंटिंग, डांस, आर्ट एंड क्राफ्ट , क्ले से विभिन्न प्रकार के खिलौने बनाना, कबाड़ से जुगाड आदि कई महत्वपूर्ण गतिविधियां करवाई।
शिविर में अलग अलग विधाओं के विशेषज्ञ अनुष्का वर्मा, नीलिमा विजयवर्गीय, नीति मीणा, सीमा भार्गव , डी एस चौहान प्रशिक्षण दे रहे है।विकास खंडीय स्तरीय योग की प्रशिक्षक नीति मीणा शिविर में सबसे प्रथम गतिविधि योग की करवाते है, जिससे निरोग और स्वास्थ्य रहने की प्रेरणा प्राप्त होती है। छात्राओं में शिविर के प्रति उत्साह देखा जा रहा है, और सबसे अधिक रुचि डांस में दिखी। शिविर के अंतिम दिवस विभिन्न विधाओं का वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष प्रदर्शन भी किया जाएगा।