कलेक्टर ने इंग्लिश के एक वाक्य को 36 तरह से लिखने और व्यक्त करना सिखाया
जनपद और ग्रामीण यांत्रिकी विभाग का भी किया औचक निरीक्षण
खरगोन 23 फरवरी 23/कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा गुरुवार को महेश्वर तहसील के भ्रमण पर रहे। इस दौरान उन्होंने अपने दिनभर के दौरे में कार्यालयों के अलावा स्कूल, जेल और मप्र ग्रामीण रोड विभाग की सड़कों का भी सूक्ष्मता के साथ निरीक्षण कर रिपोर्ट भी बनवाई। कलेक्टर श्री वर्मा ने सबसे पहले तहसील कार्यालय में दायरा पंजी हाथों में लेकर एक के बाद एक प्रकरण को गहराई के साथ देखा। निरीक्षण में पाया कि ऑर्डर तो कर दिए जा रहे हैं लेकिन पालन नहीं कर रहे हैं। किसी प्रकरण में अमल की तारीख भी नहीं और न ही उल्लेख करना पाया गया। महेश्वर तहसील के रीडर श्याम परमार ने जानकारी देते हुए बताया कि नामांतरण और कब्जे के ऐसे करीब 50 प्रकरण होंगे जिसमें ऑर्डर तो हो चुके हैं परंतु अमल नहीं हुए हैं। बेदखली के एक प्रकरण में आदेश होने के बावजूद हटाने की कार्यवाही नहीं हुई। वही आदेश पारित कर प्रकरण समाप्त कर देना पाया गया। कलेक्टर श्री वर्मा ने यहां उप पंजीयक कार्यालय के अलावा भू-अभिलेखागार व विभिन्न शाखाओं सहित निर्वाचन के कार्याें का भी अवलोकन किया। हल्का नम्बर 7 मेलखेड़ी के पटवारी श्याम सोनी की अनियमितता पाये जाने पर कलेक्टर श्री वर्मा ने एसडीएम श्री अग्रिम कुमार को निलंबित करने के निर्देश दिये।
मनरेगा में सबसे अधिक मजदूरों वाली साइट के फोटो मांगे
तहसील कार्यालय के बाद कलेक्टर श्री वर्मा ने जनपद कार्यालय का निरीक्षण किया। यहां मनरेगा के कार्याे के अतिरिक्त कपिलधारा कूप 15 वे वित्त, आंगनवाड़ी निर्माण के कार्याें की जानकारी ली। जनपद सीईओ श्री आरिफ खान से मनरेगा में जिस साइट पर सबसे अधिक श्रमिक कार्यरत हैं उस साइट की फ़ोटो मांगी गई। इसके अलावा सरपंचों से वसूली के प्रकरण तथा प्रस्तावित वसूली तथा सचिवों और उपयंत्रियों के बारे में जानकारी ली। इसके बाद कलेक्टर श्री वर्मा ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के औचक निरीक्षण पहुँचे। यहां उन्होंने विभिन्न प्रचलित कार्याें की जानकारी लेते हुए फ़ोटो ग्राफ भी देखें।
स्मार्ट क्लास में स्मार्ट छात्र होने के फार्मूले बताएं
महेश्वर स्थित सीएम राइज स्कूल में पहुँचते ही कलेक्टर श्री वर्मा ने छात्रों से कहा कि आज आप लोगांे को नया टीचर पढ़ाने आया है। इसके बाद कलेक्टर वर्मा ने प्रॉफिट और लॉस के फार्मूले बताकर स्मार्ट तरीके से गणित के प्रश्न हल करने तथा पहाड़े ज्ञात करने की तकनीकें सिखाई। उन्होंने कहा कि रीडिंग लेस और लर्निंग मोर से ही पढ़ाई में स्मार्ट हो सकते हैं। यहां छात्रों को इंग्लिश के एक वाक्य को 36 प्रकार से लिखने और व्यक्त करने के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि इंग्लिश के टेन्स में 36 प्रकार से एक बात को कैसे व्यक्त कर सकते हैं। इस के बारे में विस्तार से बतलाया।
उपजेल का निरीक्षण कर जानकारी ली
महेश्वर निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री वर्मा ने उप जेल महेश्वर का भी निरीक्षण कर कैदियों से भी भोजन तथा अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। यहां उन्होंने रसोईघर, प्ले ग्राउंड, सीसी टीवी कैमरे आदि का अवलोकन किया। इसके बाद वे केरियाखेड़ी में बन रही एमपीआरआरडी द्वारा निर्मित ग्रेवल सड़क का निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम श्री अग्रिम कुमार तहसीलदार मुकेश बामनिया, आरईएस के कार्यपालन यंत्री श्री जगदीश पंवार व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।