बड़वाह हायर सेकेण्डरी और हाई स्कूल बोर्ड परिक्षा परिणामों से द पलेडियन हाऊस बड़वाह में फिर एक बार अपनी गुणवत्ता युक्त शिक्षा को साबित करके परचम फहरा दिया । तीन बालिकाओं में मेरिट में स्थान बनाकर मध्यप्रदेश में बड़वाह का नाम रोशन कर दिया ।
हायर सेकेन्डरी में द पलेडियन हाऊस बड़वाह की छात्रा अनुष्का रवि एरन ने मेरिट स्थान बनाया जबकि इसी स्कूल की मनस्वी गणेश चौधरी और अदित्री अभय पारख ने हाई स्कूल परिक्षा में मेरिट में जगह बनायी ।
इन्ग्लिश मिडियम स्कूल द पलेडियन हाऊस बड़वाह के डायरेक्टर मुकेश गुप्ता ने बताया कि पलेडियन परम्परा के अनुरूप इस वर्ष भी हमारे विद्यालय के विद्यार्थियों में प्रदेश में अपना परचम लहराया है । इस वर्ष भी तीन छात्राओं नें मेरीट में स्थान बनाकर स्कूल और क्षेत्रों साथ साथ अपने परिजनों और टीचर्स का नाम रोशन किया है । विस्तृत जानकारी देते हुये स्कूल प्राचार्या ऋचा गुप्ता ने बताया कि कक्षा दसवी की परिक्षा में मनस्वी गणेश चौधरी ने 486 अंक लाकर प्रदेश की प्रावीण्य सूची में स्थान बनाया जबकि अदित्री अभय पारख ने 483 अंक प्राप्त कर ज़िले की प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त किया । इसी प्रकार अनुष्का रवि एरन में कक्षा बारहवीं के परिणामों में ज़िले की प्रावीण्य सूची में अपना स्थान बनाया है ।
मनस्वी गणेश चौधरी ने बताया कि इस सफलता का श्रेय परिजनों, शिक्षकों के साथ ही स्कूल मैनेजमेंट को दिया जबकि अदित्री अभय पारख ने कहा कि द पलेडियन हाऊस का प्रिन्सीपल ऋचा गुप्ता और चीफ़ एजुकेटर प्राची गुप्ता को इस सफलता का श्रेय देते हुये बताया कि हमारे स्कूल में हर विद्यार्थी पर पूरा फ़ोकस करके अस्सी प्रतिशत प्राप्तांक को पास मार्क्स मानकर पढ़ाई करायी जाती है। बिना किसी कोचिंग क्लास जाये केवल और केवल स्कूल की पढ़ाई के दम पर हमने यह सफलता अर्जित की है ।