बड़वाह
द संस्कार पब्लिक स्कूल का वार्षिक उत्सव गुरुवार को कवर कॉलोनी में आयोजित हुआ । सर्व प्रथम छात्राओं ने कुमकुम तिलक लगाकर अतिथियों एवं अभिभावकों का स्वागत किया । समारोह के मुख्य अतिथि शैलेंद्र कानूडे डी ओ खरगोन कमलेश भावसार जिला कार्यक्रम अधिकारी महेश कनाशे बी आर सी नेने मां सरस्वती को याद कर दीप प्रज्वलित किया और सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से की गई । इस कार्यक्रम में भारत में मुख्य रूप से मनाया जाने वाले त्योहारों को नृत्य के रूप में प्रस्तुत किया गया। छात्र-छात्राओं द्वारा दिवाली नृत्य के साथ-साथ राम दरबार भी सजाया गया । आखिरी प्रस्तुति में अनेकता में एकता का संदेश देते हुए सभी छात्र-छात्राओं द्वारा दांडी यात्रा निकालकर मंच पर आमंत्रित कर प्रधानाचार्य श्रीमती संतोष वर्मा स्कूल कोऑर्डिनेटर कुमारी कृतिका भावसार एवं सभी शिक्षिकाओं सहित राष्ट्रगान किया गया। डायरेक्टर हरि वर्मा पंकज वर्मा श्रीमती माया वर्मा ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।