
बड़वाह—राजस्थान कांग्रेस सरकार के राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में प्राईवेट अस्पताल के लिए काला कानून बनाने के विरोध मे देश भर के चिकित्सको के द्वारा काला रिबन बांधकर ड्यूटी पर रहे ये संदेश है कि आप प्राईवेट अस्पताल पर थोपे गए काले कानून को तुरंत रद्द करें अन्यथा विरोध के अन्य उपाय अपनाना पड़ सकते है|देश भर में इस विरोध के साथ सनावद बड़वाह ब्रांच भी शामिल है|डा. जेपी चौहान डॉ.ओपी टेंगर ने बताया कि सरकारी अस्पतालों में मरीजों की भीड़ बढ़ गई है।अब सरकारी अस्पताल के डॉक्टर भी प्राइवेट हॉस्पिटल के डॉक्टर्स के समर्थन में आ गए हैं और बिल को गलत बताते हुए विरोध कर रहे हैं।डॉ आशा चौहान ने बताया कि गवर्नमेंट ने जो राइट टू हेल्थ बिल पास किया है उसमें कई खामियां हैं।प्राइवेट डॉक्टर काफी दिनों से स्ट्राइक पर हैं।डॉक्टर्स की मांग है कि सरकार बिल को वापस लें।इसके विरोध में सेवारत चिकित्सक संघ के आह्वान पर अस्पताल में डॉक्टर्स ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया।