देश में अमन चैन और खुशहाली की दुआ के लिए उठे हाथ, नमाज अदा की एक दुसरे को गले मिलकर कहा- ईद मुबारक

ईद पर मस्जिदों में विशेष नमाज अदा की

बडवाह— बकरीद पर नगर में भाईचारे के साथ मनाई गई। सुबह 8.30 बजे नगर के आदर्श नगर कालोनी स्थित ईदगाह में ईद की नमाज अदा कराई।वहीं जामा मस्जिद, ने भी तय समय में नमाज अदा कराई। नमाज के बाद सामूहिक दुआ में हिन्दुस्तान और शहर की सलामती, खुशहाली अमन, चैन, शांति व विकास की दुआ मांगी।

जामा मस्जिद चोक से जुलुस निकाला

शहर के जामा मस्जिद चोक से जुलुस निकाला गया। अजुमं कमेटी के सदर शेख अयाज के नेतृत्व में मुस्लिम समुदाय के युवा बुजर्गो बच्चो स्त्रीयों के द्वारा रंग बिरंगे वेश भूषा धारण कर जुलुस में बड चढ़कर हिस्सा लिया साथ।जुलुस नगर के प्रमुख मार्गो महात्मा गाँधी मार्ग मेन चोराहा जय स्तंभ इंदौर रोड होते हुए आदर्श कालोनी स्थित ईदगाह पंहुचा। जुलुस में घोड़े रंग बिरगे झन्डे के साथ बड़े बुजर्ग युवा वर्ग जुलुस में शामिल हुए। जगह जगह सामाजिक संगठनो के द्वारा पुष्प वर्षा जलपान से स्वागत किया।

शहर काजी के द्वारा नमाज अदा कराई गई

ईदगाह पर हजारो मुस्लिम समुदाय को शहर काजी मौलान रेहान रजा साहब
के द्वारा नमाज अदा कराई गई । नमाज अदा के बाद सभी ने एक दुसरे के साथ गले मिलकर बधाई दी। साथ ही लम्बी उम्र की कामना की।अजुमन कमेटी के सदर शेख अयाज शहर काजी मौलान रेहान रजा साहब ने अमन चेन और शांति देश भर में बनी रहे देश तरक्की की दुआ की गई । आज के दिन बकरे की कुर्बानी दी जाती है। इस्लाम मजहब में दो ईदें त्योहार के रूप में मनाई जाती हैं। ईदुलब फित्र जिसे मीठी ईद भी कहा जाता है और दूसरी ईद है बकरा ईद। इस ईद को आम आदमी बकरा ईद भी कहता है।वैसे इस ईद को ईदुज्जौहा औए ईदे-अजहा भी कहा जाता है। इस ईद का गहरा संबंध कुर्बानी से है। ईदगाह में नमाज अदा करने के बाद सामाजिक बंधु जुलूस के साथ जनप्रतिनिधि पार्षद सैय्यद हाजी मकसूद अली हाजी मोहम्मद कुदुस हाजी यूनुस भाई हाजी हुसैन मास्टर हाजी जफर खान पार्षद साबिर खान मजहर अली वसीम गुड्डा जाकिर खान शमद खान मुस्ताक खान फिरोज भाई बैटरी वाले शमद भाई खदानची सेकेट्री अतीक उस्ताद फिरोज भाई सब्जी वाले शरीफ भाई कबाड़ी छोटा भाई वेल्डिंग वाले सहित पदाधिकारियों ने मुस्लिम भाईयों को गले लगकर बधाई दी।