धूमधाम से मनाया गया होमगार्ड का स्थापना दिवस कार्यक्रम

खरगोन 77 वाॅ होमगार्ड तथा नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस 06 दिसंबर को होमगार्ड लाईन बिस्टान रोड खरगोन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम अपर कलेक्टर श्रीमति लक्ष्मी गामड के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेंट होमगार्ड श्री एम0के0लष्करी द्वारा की गई। 

                                कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के आगमन पर परेड कमाण्डर श्री षिवप्रसाद उईके प्लाटून कमाण्डर खरगोन द्वारा सलामी दी गई। कार्यक्रम में श्री एम0के0लष्करी डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेन्ट होमगार्ड खरगोन द्वारा होमगार्ड तथा नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस के अवसर पर महामहिम राष्ट्रपति, डायरेक्टर जनरल सिविल डिफेंस भारत सरकार नई दिल्ली, डायरेक्टर जनरल म0प्र0 होमगार्ड सिविल डिफेंस एवं आपदा प्रबंधन से प्राप्त संदेषो का वाचन किया। मुख्य अतिथि द्वारा उनके उद्बोधन में होमगार्ड के द्वारा पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिला कर कानून व्यवस्था बनाने, किसी भी प्रकार की आपदा एवं आंतरिक सुरक्षा में कठिन परिस्थितियों में पूर्ण सक्षमता से कर्तव्यों को पूरा करने के लिए शुभकामनाएॅ देते हुए होमगार्ड विभाग के सभी अधिकारियों/कर्मचारियों/स्वंयसेवियों को 77 वाॅ स्थापना दिवस के अवसर पर शुभकामना दी गई। मुख्य अतिथि द्वारा वृक्षारोपन एवं आपदा प्रबंधन उपकरणों की लगाई गई प्रदर्षनी का अवलोकन किया गया जिसे सभी के द्वारा सराहा गया।अन्त में जिला सेनानी द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों,पत्रकार बंधुओ, प्रिंट मिडिया के साथियों एवं जवानों को उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आभार प्रकट किया गया। बाद जवानों को स्वल्पहार का वितरण किया गया।