डीजल पेट्रोल की आपूर्ति के लिए पंप संचालकों के अध्यक्ष और सदस्यों के साथ बैठक सम्पन्न

सभी पंपों में आवश्यक रिजर्व स्टॉक रखने के पंप संचालकों को निर्देश


खरगोन कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा के निर्देशन में आज 02 जनवरी 2024 को पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी की अध्यक्षता में डीजल पेट्रोल की आपूर्ति के संबंध में पंप संचालक एसोशियन अध्यक्ष सदस्यों की आवश्यक बैठक आयोजित हुई। बैठक के दौरान जिले में वाहन टैंकर ड्रायवरों की हड़ताल को दृष्टिगत जिले में पेट्रोल डीजल की निर्बाध रूप से आपूर्ति जारी रखे जाने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।

बैठक में जिला आपूर्ति अधिकारी श्री भारतसिंह जमरे ने जिले में संचालित पेट्रोल डीजल की जानकारी दी गई। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में एचपीसीएल, आईओसीएल एवं बीपीसीएल के 130 पंप एवं रीलायंस नायरा के 20 इस प्रकार कुल 150 पंप जिनमें से कुल 30 पंप (एचपीसीएल, आयओसीएल एवं बीपीसीएल) संचालकों के पास टैंकर होना बताया गया। उन्होंने जिले में सभी पंप संचालकों को आवश्यक रिजर्व स्टॉक रखने के आदेश जारी किये गये है। सभी पंपों में आवश्यक रिजर्व स्टॉक रखने हेतु पंप संचालकों को निर्देश दिये गये। पंप संचालकों से अवगत कराया गया कि पेट्रोल डीजल की आपूर्ति मांगलिया डिपों से होती है। पुलिस अधीक्षक श्री धर्मवीर सिंह ने सभी पंप संचालकों को निर्देशित किया कि पेट्रोल पंपों से जिले के वाहनों में पेट्रोल डीजल दी जाने की प्राथमिकता दी जाये। वहीं बाहर वाले वाहनों में जिला की सीमा बाहर जाने इतना फ्यूल प्रदाय किया जावे तथा पूरा प्रयास किया जाये कि वाहनों में आवश्यकता से अधिक पेट्रोल डीजल प्रदाय ना किये जाने के निर्देश दिये गये।

पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने सभी पंप संचालकों को पंप परिसर पर लगे हुए सीसीटीवी कैमरे चालू रखने तथा उच्च गुणवत्ता के सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिये ताकि कोई वारदात ना हो। वारदात की स्थिति में घटना को ट्रेस किये जाने हेतु कैमरे की लोकेशन पंप में आने व जाने वाले वाहनों को कवर कर सके ऐसी लोकेशन पर कैमरे का सेट करने के निर्देश दिए हैं।  उन्होंने कहा कि अभी वाहनों में पेट्रोल डीजल विक्रय के दौरान एक कर्मचारी को नियुक्त कर एक रजिस्टर संधारण किया जाये। जिसमें वाहनांे के नंबर अंकित कराया जाये ताकि अनावश्यक पेट्रोल डीजल लेने वालों पर अंकुश लगाया जा सके।

पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने सभी पंप संचालकों को निर्देश दिये कि जिले में जिन पंप संचालकों के स्वयं टैंकर है वे अनिवार्य रूप से टैंकर पेट्रोल-डीजल लाने के लिए भेजे। जिले की सीमा तया इंदौर आदि की सीमा में आवश्यक सुरक्षात्मक व्यवस्थाएं की गई है। आपूर्ति जारी रखे एवं किसी प्रकार समस्या आने पर जिला आपूर्ति अधिकारी या कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी को सुचित कर समस्या का निराकरण कराएं। प्रायवेट टैंकर ट्रांसपोर्टर श्री मिश्रा को भी टैंकर पेट्रोल डीजल परिवहन में लगाने के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने अपने पास कुल 20 टैंकर होना बताया है और आज मंगलवार को 10 टैंकर खरगोन और शेष अन्य जिलों के लिए पेट्रोल डीजल मांगलिया डिपों इंदौर से भरवाने की जानकारी दी गई।

       पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने जिले में किसी भी प्रकार की कोई समस्या होने पर जिला आपूर्ति अधिकारी को अवगत कराएं तथा जिले में पेट्रोल डीजल आपूर्ति हेतु एक टीम जिले से भी रवाना की जा रही है। टीम में राजस्व, पुलिस एवं खाद्य का अधिकारी कर्मचारी शामिल रहेंगे। जो मांगलिया डिपों से आने में आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था/पायलेटिंग करेगें। पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने कहा कि सभी पंप संचालकों का व्हाटसएप ग्रुप बनाया जाए और यह सुनिश्चित किया जाये कि जिले के वाहनों द्वारा स्टॉक होर्डिंग कर अनाधिकृत बिक्री न हो। प्रदेश के बाहर के वाहनों की लिमिट जारी कर रजिस्टर मेंटेन किया जाये तथा आवश्यक सेवाओं की गाड़ियों को प्राथमिकता दी जाये। प्राथमिक सेवाएं जैसे गैस एजेन्सी की गाड़िया, जिला प्रशासन की गाड़िया, फायर ब्रिगेड, एम्बुलेन्स, पुलिस डायल 100 आदि। उन्होंने कहा कि पेट्रोल पंप में भीड़ होने की स्थिति में लाउड स्पिकर की व्यवस्था रखी जाए।

वहीं स्टॉक की जानकारी भी कंपनी सेल्स ऑफिसर के माध्यम से जिला खाद्य कार्यालय खरगोन में प्रतिदिन सायं 05 बजे तक भेजी जायें। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर ग्रामीण जिला खरगोन, अनुविभागीय अधिकारी, (राजस्व) खरगोन, प्रभारी अधिकारी (खाद्य) एवं डिप्टी कलेक्टर जिला-खरगोन, जिला आपूर्ति अधिकारी, खरगोन, पंप संचालक एसोशियन अध्यक्ष/सदस्य आदि उपस्थित थे।