डिप्टी सीएम श्री देवडा ने चुनाव की अंतिम तैयारीयो को लेकर ली बैठक,मतदाता पर्ची की वितरित

बड़वाह

मध्यप्रदेश के बड़वाह मे खंडवा लोकसभा प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल के समर्थन मे प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवडा ने चुनाव की अंतिम तैयारी के रूप मे भाजपा के सभी जिम्मेदार पदाधिकारियों की बैठक ली। जिसमे उन्होंने चुनाव के संबध मे क्या कुछ आवश्यक तैयारिया करना है उसके संबंध मे निर्देशित किया।
इस दौरान उन्होंने भाजपा जिला महामंत्री महिम ठाकुर के निवास पर जलपान भी किया।
पश्चात उन्होंने वार्ड क्रमांक 18 से मतदाता पर्ची वितरण के कार्य को प्रारंभ किया। इस दौरान नपाध्यक्ष राकेश गुप्ता,
पूर्व विधायक हितेंद्र सिंह सोलंकी,भाजपा जिला मंत्री दीपक सिंह ठाकुर
नगर,नगर मंडल अध्यक्ष
गणेश पटेल,सुरेंद्र पंड्या लक्ष्मण काग,विजय महाजन,राहुल वर्मा, सोनाली पवार सहित भाजपा कार्यकर्त्ता उपस्थिति रहे।

इस दौरान श्री देवडा ने कि मतदाताओं को घर घर पर्ची बाटने कि बड़वाह मे शुरुआत की है। जिसमे आग्रह किया है की 13 तारीख को मतदान होगा उसमे कमल के फूल का बटन दबाकर भाजपा को विजय श्री दिलवाए। उन्होंने वोट प्रतिशत को लेकर कहा की एक एक घर से एक एक मतदाता को ले जाकर वोटिंग करवाना तभी जाकर हमारा वोट प्रतिशत बड़ेगा।