बड़वाह शासन के निर्देश अनुसार राष्ट्रीय कृमि मुक्ति के तहत मां नर्मदा मुक बधीर मंदबुद्धि एवं दृष्टि बाधित आवासीय विद्यालय सुराना नगर में शासकीय अस्पताल की ज्योति गुप्ता (एएनएम) ने सभी दिव्यांग बच्चों को एलबेड़ाजाल टैबलेट खिलाई इसके साथ ही सामाजिक न्याय विभाग खरगोन के उपसंचालक धर्मेंद्र गांगले ,संजय भावसार एवं जोशी के द्वारा संस्था का निरीक्षण किया गया साथ ही दिव्यांग बच्चों के द्वारा हिंदी दिवस मनाया गया नेत्रहीन राहुल यादव ने हिंदी दिवस पर भाषण दिया एवं संस्था के शिक्षक पराग कदम द्वारा मुक बधिर बच्चों को सांकेतिक भाषा में बताया गया जिसमें समस्त स्टाफ उपस्थित था संस्था के संचालक संजय कदम ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया ।