दौड़वा में मुरूम का अवैध परिवहन करते डम्पर जब्त

खरगोन

कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा के निर्देशन में जिले में खनिज के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर रोक लगाने के लिए खनिज विभाग द्वारा निरंतर कार्यवही की जा रही है। इसी कड़ी में 05 जून को भीकनगांव तहसील के ग्राम दौडवा में कार्यवाही की र्है। इस कार्यवाही के दौरान सहायक खनिज अधिकारी श्रीमती रीना पाठक ने मुरूम का अवैध उत्खनन व परिवहन करते पाये जाने पर डम्पर क्रमांक एमएच-21-बीएच-4688 को जब्त किया है। डम्पर को जब्त कर पुलिस थाना सनावद की अभिरक्षा में खडा किया गया है। साथ ही खनिज मुरुम का अवैध परिवहन करते ट्रेक्टर ट्राली बिना नं. की जब्त कर बैडिया पुलिस थाने की अभिरक्षा में खड़ी की गई है। खनिज विभाग द्वारा जिले में अवैध खनिज के उत्खनन व परिवहन पर सतत कार्यवाही जारी रहेगी।

sanjay upadhyay

Sanjay Upadhyay

Journalist