



बड़वाह प्रति वर्षा अनुसार संत शिरोमणि परमहंस डोलारी सरकार का 76 वा प्राकटय महोत्सव इस वर्ष भी बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाएगा डोलारी आश्रम में वन्य क्षेत्र में पुण्य सलिला मां नर्मदा के उत्तर तट पर स्थित है आश्रम में प्रतिदिन भंडारे का आयोजन अनेक वर्षों से निरंतर जारी है डोलारी आश्रम के गादीपति श्री चंद्र मौली जी ने जानकारी में बताया कि 28 जून को साय काल भजन संध्या का कार्यक्रम होगा एवं इसी दिन मध्यरात्रि को ढोलारी सरकार की महाआरती की जाएगी 29 जून को प्रातः 8:00 बजे डोलारी बाबा का चरण पादुका पूजन होगाइसके पश्चात प्रातः 9:00 से साय काल 6:00 बजे तक भंडारा प्रसादी का आयोजन रखा गया है आश्रम के प्रमुख गादीपति श्री चंद्र मोदी जी ने धर्म प्रेमी जनता से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होकर प्राकट्य महोत्सव का लाभ लेवे भक्तों की बड़ी संख्या में आने के कारण भंडारा का आयोजन 9 घंटे का रखा गया है।