डी पी सी का प्रभार श्री धार्वे को

इन्दौर : शुक्रवार, जून 23, 2023, 17:02 IST

प्रभारी डिप्टी कलेक्टर जिला इन्दौर डॉ. प्रियंका चौरसियाको जिला परियोजना समन्वयक, समग्र शिक्षा अभियान, जिला इन्दौर का अतिरिक्त प्रभार के आदेश में आशिक संशोधन करते हुए श्री चन्द्रसिंह धार्वे प्रभारी डिप्टी कलेक्टर जिला इन्दौर को जिला परियोजना समन्वयक, समग्र शिक्षा अभियान जिला इन्दौर का प्रभार वर्तमान कार्य के साथ-साथ अन्य आदेश होने तक सौपा गया है।