डॉ.मोहन यादव के मुख्यमंत्री बनने पर बांटी मिठाई,


बड़वाह – प्रदेश के नए मुखिया के बतौर जैसे ही पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री व विधायक डॉ. मोहन यादव की घोषणा हुई। नगर के भाजपाइयों में उत्साह की लहर दौड़ गई। विशेषकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पुराने छात्र नेताओं के चेहरों पर रोनक छा गई। उलेखनीय है मुख्यमंत्री मोहन यादव के साथ सन 1980 से 90 के दशक में नगर के अनेक छात्र नेता अभाविप में उनके नेतृत्व में काम कर चुके है। व उनका श्री यादव से सीधा संपर्क है। श्री यादव के मुख्यमंत्री बनने की घोषणा पर नपा उपाध्यक्ष राजेश जायसवाल व जितेंद्र सुराणा ने भाजपा नेताओं के साथ नगर के जय स्तंभ चौराहे पर आतिशबाजी कर मिठाई बाट कर खुशियां मनाई। साथ ही एक रैली भी मेन चौराहे तक निकाली। जिसमे जिंदाबाद जिंदाबाद मोहन यादव जिंदाबाद के नारे लगाए। रैली में शामिल श्री यादव के पुराने अभाविप के छात्र नेता गुरमीत सिंह भाटिया (बंटू) गुरविंदर सिंह अरोरा, श्याम शर्मा,लक्ष्मीचंद अमई,बाबूलाल अग्रवाल एवम नपा उपाध्यक्ष राजेश जायसवाल व जितेंद्र सुराणा ने बताया कि मुख्यमंत्री के पद पर श्री यादव के नाम ने प्रदेश में एक नया उत्साह का वातावरण निर्मित हो गया है। एक छात्र नेता के बतौर अपनी राजनीति शुरू करने वाले श्री यादव को मुख्यमंत्री बनाकर यह स्पष्ट संदेश दे दिया है कि भाजपा संगठन में समपर्ण भाव से मेहनत करने वाले को पार्टी हमेशा फर्श से उठाकर अर्श तक पहुंचा देती है। इस अवसर पर भाजपा नेता कैलाश साहू,गणेश पटेल,शांतिलाल खंडेलवाल, पिंटु अग्रवाल रमेश राठौड़, निखिलेश खंडेलवाल, संजय मुथा ,गुलबीर सिंह भाटिया (मिड्डू)अंकित गुप्ता, व भाजपा महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष धनलक्ष्मी शर्मा ,प्रियंका कोठारी आदि भी मौजूद थे.