दशहरा मैदान ग्राम पंचायत में लगाया विधिक साक्षरता शिविर


बड़वाह तहसील न्यायालय बड़वाह द्वारा विधिक साक्षरता शिविर ग्राम पंचायत दशहरा मैदान में शिविर का आयोजन किया गया । जिसमे प्रथम जिला एवं सत्र न्यायाधीश डॉ श्रीमती शुभ्रा सिंह न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती आरती सिंह, विकसिता मरकाम, मुकेश कोरी , न्यायालय कर्मचारी प्रदीप पाराशर, सरपंच चेतना पाटीदार,पैरालीगल वॉलंटियर कु अंजली कर्मा , कु रानी यादव उपस्थित रहे। शुभ्रा सिंह ने विधिक की जानकारी दी । कोई महीला अगर पीड़ित है तो उसे विधिक से पूरी तरह से मदद मिलेगी व निशुल्क अधिवक्ता विधिक द्वारा दिलवाया जायेगा।अगर कोई हिंसा या गलत होता हो तो कोर्ट तक जरूर आए । बिना कोर्ट गए कोई भी परेशानी हो तो हर मंगलवार जनपथ पंचायत पर पीएलवी से मिले वो कोर्ट तक लाने में मदद करेंगे । महिलाओ ने भी परेशानी बताई गैर तरीके से शराब बिक रही है सभी के घरों में शराब के कारण लड़ाई होती है नशे के कारण घर का माहोल खराब रहता है शुभ्रा सिंह साहब से निवेदन किया गया की गैर बिक रही शराब को बंद करवाओ । साहब ने भी महिलाओ को पुलिस स्टेशन में थाना प्रभारी को आवेदन देने को कहा । महिलाए भी काफी संतुष्ट रही।