बड़वाह नर्मदा रोड़ स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में अध्यनरत
कक्षा पांचवी एवं तीसरी में पढ़ने वाले दो विद्यार्थी
विशाल पिता गोरेलाल मुजाल्दे एवं यश पिता विजय राठौर ने सोमवार को ईमानदारी की मिशाल पेश करते हुए उन्हें
स्कूल के बाहर रोड पर मिली 8900 रुपए की नगदी राशि एसडीओपी के पास जमा करवाई।
बच्चो ने बताया कि जब स्कुल के बाहर से गुजर रहे थे तभी उनकी निगाह रोड़ पर गिरी नकदी राशि पर गई। उन्होंने यह राशि अपनी शिक्षिका को ले जाकर सौंप दी। शिक्षिका ने भी राशि स्कुल के व्यवस्थापक रामकिशन जायसवाल को सौंपी।
बच्चों के इस सराहनीय कदम के लिए जहां जायसवाल ने प्रशंसा की। वहीं बच्चों को एसडीओपी कार्यालय भिजवाकर राशि एसडीओपी के पास जमा करवाई।
इस दौरान एसडीओपी अर्चना रावत ने बच्चों की प्रशंसा करते हुए उन्हें पांच सौ रुपए की नकद राशि देकर सम्मानित भी किया।
एसडीओपी ने बताया कि उक्त राशि जिस भी व्यक्ति की होगी उन्हें सौंप दी जाएगी।