इंदौर-इच्छापुर फोरलेन का बन रहा नर्मदा पुल निर्माण मे पानी के तेज बहाव की बड़ी समस्या से हो रही देरी

मध्यप्रदेश के बड़वाह के समीप ग्राम कटघड़ा मे इंदौर-इच्छापुर फोरलेन सड़क के लिए बन रहा नर्मदा पुल अब तक 60 प्रतिशत से ज्यादा तैयार होने के साथ उस पर गर्डर रखकर उसका भी काम शुरु कर दिया गया हैं।

हांलाकी पुल निर्माण कंपनी के सामने सबसे ज्यादा चुनौती नर्मदा नदी के जल प्रवाह का नही रुक पाने को लेकर हैं। जिससे बीच के पिलरों का निर्माण अब तक शुरु नहीं हो पाया हैं। जिसके कारण पुल का निर्माण पुरा होने में अभी भी करीब पांच से छ: माह का समय लग सकता हैं।
इसके लिए एनएचएआई एवं कंपनी कर्मचारी लगातार प्रयासरत भी है। लेकिन फिलहाल रबी की फसलों को पानी एवं बिजली की जरुरत को देखते हुए एनएचडीसी द्वारा पानी रोक पाना संभव नहीं होता दिख रहा हैं।

हांलाकी बीच के पिलरों को छोड़ दे तो बाकी का काम समयावधि में पुरा करने के लिए तेज गति से कार्य किया जा रहा हैं।

बताया जाता है कि नर्मदा नदी के बीच सेंटर में पिलरों का निर्माण को लेकर कंपनी द्वारा सारी मशीनें भी मौके पर हैं लेकिन पानी का प्रवाह इतना अधिक तेज है कि कंपनी कर्मचारियों को काम करने में कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा हैं।

लेकिन पानी के चलते बाकी के कार्य को पुरा करने में ओर अधिक समय लग सकता हैं।

कंपनी कर्मचारियों एवं मजदुरों ने दिन रात एक कर बड़ी मात्रा में पिलरों के ऊपर रखने वाली 42 मीटर लंबी एवं 15 फीट ऊंची गर्डरें भी तैयार कर ली हैं। इसके साथ ही कटघड़ा की ओर बने पिलरों पर इन्हें लगाने के साथ ही इनका ऊपर काम भी तेजी से निपटाया जा रहा हैं।

गर्डरों का आधा से ज्यादा काम निचे करने के साथ ही बचा हुआ काम इसे पिलर पर रखने के बाद पुरा किया जा रहा हैं।