मध्यप्रदेश के बड़वाह ब्लाक के ग्राम बरझर के समीप पिकनिक सपाट चिड़िया भड़क चोरल नदी में इंदौर से अपने दोस्तो के साथ पिकनिक मनाने आई 19 वर्षीय चाहत पिता महेंद्र चौहान की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। जिसके शव को बड़वाह के गोताखोर बाबूलाल मंगले व बलराम सहित टीम ने भारी मशक्कत के बाद गहरे पानी से शव को तलाश कर निकला।
घटना बुधवार दोपहर करीब 1 बजे की बताई जा रही है। जिसका शव करीब
3 घंटे बाद गोताखोर ने तलाश कर निकाला।
घटना की सूचना मिलने ही तत्काल एसडीओपी श्रीमति अर्चना रावत व बलवाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान सूचना मिलते ही SDERF की टीम भी मौके पर पहुंची।
पुलिस द्वारा घटना स्थल से मृतक चाहत के शव को पीएम के लिए बड़वाह के सिविल अस्पताल लाया गया है।
एसडीपीओ अर्चना रावत ने बताया की इंदौर से दस लड़का लड़कियों का ग्रुप पिकनिक मनाने चिड़िया भड़क पिकनिक स्पॉट पर आया था जिसमे एक लड़की चाहत इंदौर निवासी की डूबने से मौत हो गई है। जिसके शव को गोताखोर ने निकाला है।
व पीएम के लिए बड़वाह सिविल अस्पताल लाया गया है। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम किया है। व विवेचना जारी की है।