इनरव्हील क्लब ने शिक्षक दिवस पर श्रीमती निर्मल सामरिया का किया सम्मान।

बड़वाह इनरव्हील क्लब ने शिक्षक दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में श्रीमती निर्मल सामरिया का सम्मान किया।
क्लब सदस्य श्रीमती ज्योति दीक्षित ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के तीन दिनी उत्सव का भी शुभारम्भ किया गया।
शिक्षक दिवस एवं श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के एक साथ आने के संयोग पर क्लब अध्यक्ष श्रीमती प्रभा गुप्ता जो स्वयं भी एक शिक्षक रह चुकी हैं ने अपने सम्बोधन में कहा की वासुदेव श्रीकृष्ण ने श्रीमद्भागवत गीता के माध्यम से हमें जो ज्ञान दिया है वह सदियों से हमारी आध्यात्मिक धरोहर के रूप में विद्यमान है एवं रहेगी।इसी अवसर पर श्रीकृष्ण के भजन गायन की एक प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें श्रीमती मंगला जोशी ने प्रथम एवं श्रीमती अर्चना कोठारी व श्रीमती मिंटू रॉय ने द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया।
कार्यक्रम में क्लब सचिव श्रीमती प्रियंका चौधरी,श्रीमती विभा गुप्ता, सदस्य श्रीमती सीमा गुप्ता, श्रीमती निर्मला गर्ग, श्रीमती सावित्री कांसल, श्रीमती सुनीता गर्ग, श्रीमती रश्मि जैन, श्रीमती शोभा चौहान, श्रीमती शशी महिंद्रा, श्रीमती नीतू अग्रवाल, श्रीमती सरिता जैन, श्रीमती किरण जोशी, श्रीमती अनिता गुप्ता, श्रीमती प्रतिमा शर्मा एवं श्रीमती निशा अग्रवाल आदि उपस्थित रही।