फैसला आन द स्पाट जनसुनवाई मे शिकायत के बाद तहसीलदार, सीएमओ ने किया समस्या का हल

बड़वाह। सिरलाय रोड स्थित सांवरिया विहार काॅलोनी के रहवासीयो
ने ड्रेनेज पानी की निकासी के नही होने से मार्ग पर फैल रहे पानी की समस्या को लेकर मंगलवार को जनपद पंचायत में जनसुनवाई में तहसीलदार डा मुन्ना अड़ को आवेदन दिया।

समाया की गंभीरता को देखते हुए तहसीलदार सहित नपा सीएमओ कुशल सिंह डोड्वे ने अमले सहित मौके पर पहुंचकर जेसीबी की मदद से पानी निकासी की समस्या को हल किया है।

रहवासी अंतिम करोले, नानूराम ठाकुर,अमित सोलंकी, दिलीप प्रसाद,चेनसिह जमरे,रितेश गोयल आदि ने बताया की काॅलोनी के ड्रेनेज पानी की निकास मार्ग को सिरलाय निवासी खेत वाले कुछ लोगों द्वारा बार-बार रोक दिया जाता हैं। इसके चलते गंदा पानी काॅलोनी के टयूबवेल के चारो ओर फैल गया। जिससे यह गंदा पानी टयूबवेल में उतर कर घरों में स्प्लाय हो रहा है।
इसके चलते गंभीर बिमारियां होने का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा हैं।

वही रोड पर भी बदबूदार पानी के फैलने से राहगीरों को निकलने में काफी परेशानी उठाना पड़ रही है। इस समाया को लेकर पूर्व में भी आवेदन दे चुके है, व सीएम हेल्प लाइन पर भी शिकायत की गई थी।

नपा सीएमओ कुशल सिंह डोडवे ने बताया की
एसडीएम बीएस कलेश के आदेश पर मंगलवार शाम 5 बजे तहसीलदार साहब सहित अमले ने पहुंचकर जेसीबी की मदद से पानी निकासी को सुचारू करवाया है,