बड़वाह 25 फरवरी 2023थाना परिसर मे पुलिस महानिदेशक भोपाल के निर्देश के पालन में पुलिस अधीक्षक खरगोन एवं अति. पुलिस अधीक्षक खरगोन के निर्देशानुसार अनुभाग बड़वाह में थाना बड़वाह, सनावद, बैडिया, करही, बलवाडा, चौकी बागोद एवं चौकी काटकूट के पुलिस अधीकारी / कर्मचारी एवं उनके परिजनों को शासकीय अस्पताल बडवाह के डॉक्टर यशवत ईगला एवं उनकी टीम द्वारा सी.पी. आर के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें पुलिस कर्मीयों को उनकी जीवन शैली व खान पान तथा दिनचर्या के संबंध में जानकारी दी गई।प्रशिक्षण में एसडीओपी बडवाह विनोद कुमार दीक्षित, थाना प्रभारी बड़वाह जगदीश गोयल, मंशाराम रोमडे, दीपक यादव, शंकर मुजाल्दा, चौकी प्रभारी महेश यादव, नीरज लोधी एवं अनुभाग के अधिकारी / कर्मचारी उनके परिवारजन प्रशिक्षण में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आभार सनावद प्रभारी मंशाराम रोमडे, माना