गबन की 15.75 लाख रुपये राशि वसूली के लिए

17 अक्टूबर को होगी संपत्ति की नीलामी

       बड़वाह तहसील के ग्राम पडाली खुर्द निवासी घनश्याम पिता गेंदालाल द्वारा पंचायत विभाग की 15 लाख 75 हजार 567 रुपये की राशि गबन की गई है। इस राशि की वसूली के लिए घनश्याम की अचल सम्पत्ति कुर्क की गई है। घनश्याम द्वारा गबन की गई राशि का 17 अक्टूबर तक भुगतान नहीं करने पर उसकी अचल सम्पत्ति को नीलाम कर विक्रय किया जाएगा और गबन की राशि वसूली की जाएगी। 17 अक्टूबर को न्यायालय नायब तहसीलदार बड़वाह में ग्राम लालपुरा पटवारी हल्का नंबर 40 सर्वे नंबर 112/02 के 4.007 हेक्टयर लगान   17.68 रकबे में से 01/05 हिस्सा भूमि की नीलामी की जाएगी।