“बड़वाह
दिल्ली गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होगा बड़वाह के
एनसीसी कैडेट सार्जेंट सतीश पंवार पिता रतन पंवार “
दिल्ली गणतंत्र दिवस परेड 26 जनवरी 2024 को हमारा भारत देश 75 वा गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है। देश के 75 वे गणतंत्र दिवस का आयोजन देश की राजधानी दिल्ली के करियप्पा परेड ग्राउंड में संपन्न किया जाना है। इस बार गणतंत्र दिवस के अवसर पर फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रो मुख्य अतिथि होंगे। 1976 से यह छठवीं बार है जब फ्रांसीसी राष्ट्रपति मुख्य अतिथि होंगे।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर देश भर के प्रमुख सेना रेजीमेंट के मर्चिग कंटिजेट तथा एनसीसी के प्रतिभावान व चयनित कैडेटो को करियप्पा परेड ग्राउंड दिल्ली में परेड के लिए आमंत्रित किया जाता है। गणतंत्र दिवस परेड के लिए चयनित देश के 17 एनसीसी निदेशालयो में मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ निदेशालय के 36 म. प्र. एनसीसी बटालियन खंडवा एवं शासकीय महाविद्यालय बड़वाह के एनसीसी कैडेट शामिल है जिसमे बड़वाह के सार्जेंट सतीश पंवार दिल्ली में आयोजित होने वाली गणतंत्र दिवस परेड में अपना स्थान सुनिश्चित किया है, किसी भी एनसीसी कैडेट के लिए गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेना एक सपना तथा महत्वपर्ण अवसर होता है महाविद्याल बड़वाह के बी.ए द्वितीय वर्ष के छात्र एनसीसी कैडेट सार्जेंट सतीश पंवार पिता रतन पंवार माता ज्योति पंवार एक छोटे से गांव ग्राम बागोद का निवासी है जो अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ निदेशालय के प्रतिभागी के रूप में दिल्ली गणतंत्र दिवस परेड में अपना स्थान सुनिश्चचित किया है। सार्जेंट सतीश पंवार ने 36 म. प्र. एनसीसी बटालियन खंडवा के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल श्री सांदीपनी भट्टाचार्य व शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मगला ठाकुर एवं एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ सबल सिंह रावत के कुशल मार्गदर्शन में दिल्ली तक का सफर तय किया सार्जेंट सतीश पंवार ने बटालियन ग्रुप कपिंटीशन हुआ इंटर ग्रुप कंपटीशन प्रतिस्पर्धा करते हुए अपना स्थान मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ के लिए दिल्ली परेड में जाने वाले कैडेट में सुनिश्चित किया सार्जेन्ट सतीश पंवार की इस उपलब्धि के लिए समस्त महाविद्यालय परिवार ने महाविद्यालय व निमाड़ क्षेत्र का नाम रोशन करने के लिए हर्ष जताया और सार्जेन्ट सतीश पंवार के दिल्ली गणतंत्र दिवस परेड में स्थान बनाने के लिए शुभकामनाएँ दी