ग्राम नांदिया में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित।

बडवाह—–तहसील न्यायालय बड़वाह द्वारा विधिक साक्षरता शिविर  का आयोजन ग्राम नांदिया में किया गया। जिसमें प्रथम जिला एवं सत्र न्यायाधीश डाँ श्रीमती शुभ्रा सिंह उपस्थित रही। उनके द्वारा बाल श्रम निषेध अधिनियम के  बारे में ग्रामीणों को बताया गया कि यह 16 वर्ष से कम आयु के बच्चों से रोजगार या कारखाने में कार्य करवाना कानूनन अपराध है तथा लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए बालश्रम निषेध दिवस मनाया जाता है। 

न्यायाधीश शुभ्रा सिंह द्वारा बताया गया कि  विधिक सहायता केंद्र पर पैरालीगल वालंटियर के माध्यम से आप लोग आपकी समस्याएं हम तक पहुंचा सकते हैं।न्याय प्राप्त करने का अधिकार सभी  को है। इससे कोई भी वंचित ना रहे इसके लिए विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा महिलाओं को निशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराया जाता है ।

         न्यायाधीश द्वारा ग्रामीण महिलाओं से जानकारी ली गई कि शासन की योजना द्वारा सभी के यहां शौचालय बने हैं ,क्योंकि नाबालिग लड़कियों से संबंधित अपराध ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्रों में बाहर जाने की वजह से होते हैं ।ग्रामीण क्षेत्रों में कच्ची शराब, तंबाकू ,गुटका  ,नशा युक्त पदार्थों के सेवन से होने वाले अपराध  की समस्या महिलाओ ने न्यायाधीश के समक्ष रखी है ।इस पर न्यायाधीश द्वारा कहा गया कि यदि हमारे घर परिवार में कोई नशा करता है तो हमें ही उसे रोकना होगा यदि हम एक भी व्यक्ति की शराब की लत या नशे की लत छुड़वा सकते हैं तो ऐसे करके हम धीरे-धीरे अपने गांव को नशे से मुक्त कर सकते हैं। सरपंच सौभाग पटेल व समस्त ग्रामीणों द्वारा न्यायाधीश से निवेदन किया गया कि जिन  शराब की दुकानों के लाइसेंस नहीं है और वह गांव में कच्ची शराब वितरित करते हैं उन पर रोक लगाई जाए। न्यायाधीश शुभ्रा सिंह द्वारा आश्वासन दिया गया कि वह थाना प्रभारी को इस कार्य के लिए सूचना अवश्य देंगे। नशे की लत आज के समय बच्चों में भी हो रही है जो आगे बहुत बड़ी  ज्वलंत समस्या है। छोटे बच्चे  बड़ो से नशे करने की आदत सीख रहे हैं। महिलाओं को बोला गया कि उन्हें ही अपने परिवार के लोगों को नशे से दूर रखने के लिए कड़े उपाय करना चाहिए ।कार्यक्रम में संचालन पैरा लीगल वालंटियर दीपमाला शर्मा द्वारा किया गया तथा यह भी बताया गया कि प्रत्येक मंगलवार को विधिक सहायता केंद्र जनपद पंचायत पर लगता है ।जहां सभी अपनी  समस्याएं आकर बता सकते हैं। इस शिविर में सरपंच सौभाग पटेल ,सचिव परवेज खान, रोजगार सहायक रविंद्र गहलोत ,पैरा लीगल वालंटियर अंजलि कर्मा, नाजिर प्रदीप पाराशर ,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रेखा प्रजापत  आदि उपस्थित रहे।