ग्रामीण क्षेत्रों में गणगौर पर्व को लेकर उत्साह।

मध्यप्रदेश के बड़वाह के समीप जेठवाय में निमाड़ के लोकपर्व गणगौर को लेकर श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर है।समीपस्थ ग्राम जेठवाय पिढाय बुज़ुर्ग ग्राम सहित आसपास के क्षत्रों में गणगोर पर्व की शुरुआत हुई है।सुबह से बाड़ियों के पट खुलते ही
ने माता के ज्वारों का पूजन अर्चन कर सुहाग सामग्री अर्पित की।बाड़ियों से श्रद्धालु माता के ज्वारों को आकर्षक रथों में विराजित कर घर ले गए।जेठवाय ग्राम के पुजारी विनय बर्वे ने बताया कि 108 रथ सजाए गए। मंजु गुर्जर, भारती सुमन सुनिता पटेल, वसु पाटीदार, सुरज पटेल पार्टीदार सहित अन्य महिलाओं ने माता
की बाड़ी का पुजन कर घर परिवार के सुख शान्ति की कामना की।ग्राम सहित पिढाय, बामनपुरी नाया सहित अन्य गावों में गणगौर पर्व को लेकर उत्साह देखा गया।

sanjay upadhyay

Sanjay Upadhyay

Journalist