घने जंगलों में धधक रही थी शराब की भट्टियां, 3 को रंगे हाथ पकड़ा

जंगलों में 03 किलोमीटर पैदल चलकर की अवैध मदिरा के विरुद्ध कार्यवाही

बड़वाह आगामी विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर अवैध मदिरा के विरुद्ध लगातार चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत वृत बड़वाह में आबकारी व वन अमले के दल द्वारा संयुक्त रूप से रविवार देर शाम तक कार्यवाही की गई, जिसमें वृत के ग्राम कुंडी सुलगांव व पलासिया के सुदूर जंगलों में और काड़गी नदी के किनारे 3 किलोमीटर पैदल चलकर दबिश दी। वृत प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक मुकेश गौर द्वारा 34(1) के तहत 07 प्रकरण पंजीबध्द कर,3 आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
अलग-अलग स्थान से 200 लीटर हाथ भट्टी मदिरा तथा 2500 किलोग्राम महुआ लहान व मदिरा निर्माण में प्रयुक्त सामग्री तथा 02 मोटरसाइकिल जप्त की।
बरामद मदिरा,महुआ लहान व सामग्री/मोटरसाइकिल का बाजार मूल्य लगभग रुपए 4,00,000 है।
अवैध शराब माफियाओं द्वारा जंगलों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है।

कार्यवाही मे वन विभाग से डिप्टी रेंजर अरविंद सेंगर, गजानंद वास्केल, जितेंद्र ठाकुर तथा स्टाफ राजेन्द्र जायसवाल, राजेंद्र रावत,राधेश्याम, रमेश सोलंकी, शिवशंकर, व गोविंद का सराहनीय योगदान रहा।