घरो मे चोरी करने वाली पारदी गैंग की 3 महिलाओं गिरफ्तार,

सोने चांदी के आभूषण की बरामद

बड़वाह

महेश्वर रोड़ ग्रीड कालोनी मे 16 मई को विद्युत वितरण कंपनी की असिस्टेंट इंजीनियर शीतल अलावा के सुने घर से दिनदहाड़े चोरी हुए आभूषणों के मामले में पुलिस ने पारदी गैंग की तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया हैं। जिनके पास से किमती आभूषण भी जप्त किए हैं।

थाना प्रभारी निर्मल श्रीवास ने बताया कि 16 मई ग्रीड कालोनी के सुने घर से दरवाजे का नकूचा तोड़कर सोने चांदी के आभूषणों की हुई चोरी की घटना मे एसडीओपी श्रीमति अर्चना रावत के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी के नेतृत्व मे पुलिस टीम का गठन कर मुखबिरों व सीसीटीवी के माध्यम से जानकारी जुटाई गई।

पुलिस टीम द्वारा अज्ञात आरोपियों की तलाशी हेतु महेश्वर,मण्डलेश्वर, धामनोद के डेरों में संदेही की तलाश करते-करते धामनोद हाईवे रोड के पास कारम नदी किनारे बने खण्डर मकान के पास लगे डेरे पर दबिश देकर 20 वर्षीय एश्वरिया पति बितेन्द पारदी,19 वर्षीय मधुकामिनी पति चेतन चौहान पारदी निवासी भोपाल व संगीताबाई पति अनीश पारदी निवासी कालापीपल जिला शाजापुर को गिरफ्तार किया गया हैं।

तीनो आरोपियों से 90 हजार रुपए के सोने चांदी के आभूषण बरामद कर
प्रकरण पंजीबद्ध किया।

सभी आरोपियों को न्यायालय मे पेश किया गया है।

उक्त कार्यवाही मे पुलिस टीम के उप निरीक्षक रेणुका राठौर,उप निरीक्षक पदम सिंह मौर्य,आरक्षक संगीता, विनोद कुमार यादव, अमर कुशवाह, सूर्या, महिपाल सिंह रावत, योगेश शर्मा शामिल रहे।