गौउपचार केन्द्र और गौसमाधि स्थल पर पहुंचकर दिया आशीर्वाद

बड़वाह शहर की हमारी गौसेवक जुझारू , कर्मठ, शूरवीर, बहादुर ,योद्धा मातृशक्ति श्री सोनाली जी पंवार की टीम द्वारा नावघाट खेड़ी में बनाए जा रहे उपचार केन्द्र और गौसमाधि स्थल पर मलूक पीठाधीश्वर गौऋषि श्री राजेन्द्र दास जी महाराज और श्री छोटे सरकार जी (दादा जी) दीनबन्धुदास जी ने वहां पर जाकर मंत्रोच्चार कर हमारी लाडली मातृशक्ति श्री सोनाली जी पंवार को आशीर्वाद प्रदान किया ।

श्री राजेन्द्र दास जी महाराज और श्री छोटे सरकार जी ने सोनाली जी के गौमाता की सेवा करने के पुनीत कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए आशीर्वाद दिया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय गौरक्षा वाहिनी गौसेवा संघ प्रदेश अध्यक्ष श्री अमोल जी पाटील इंदौर और श्री सुरेन्द्र जी शर्मा इंदौर भी उपस्थित थे ।

मातृशक्ति श्री सोनाली जी पंवार की टीम पर गौमाता की कृपा बनी रहे हमेशा..

sanjay upadhyay

Sanjay Upadhyay

Journalist