बड़वाह :नगर के रेडियो,संगीत, स्वच्छता,पर्यावरण प्रेमी प्रवीण श्रीमाली 20 नवम्बर/23 (सोमवार) को निमाड़ की सुरीली धड़कन आकाशवाणी खण्डवा का लोकप्रिय कार्यक्रम
“गुड मॉर्निंग खण्डवा”पर
“विश्व टेलीविजन दिवस”के अवसर पर अपने मन की बात रखेगे । कार्यक्रम का प्रसारण सुबह 7.20 से 08 बजे के मध्य होगा । प्रस्तुति राखी जैन की होगी । उल्लेखनीय है कि,श्रीमाली विगत 37 वर्षों से विभिन्न आकाशवाणी केंद्रों से निरन्तर जुड़े हुये है ।