25 फरवरी को भगवान गोपालाल जी (ठाकुर जी)भक्तों को दर्शन देंगे
संत महात्माओं का निकलेगा काफिला
सात दिवसीय संगीतमय भजन कीर्तन का आयोजन होगा सात दिवसीय सहस्त्रार्चन महाभिषेक एवं प्रतिदिन रात्रि में विशाल भंडारा
बड़वाह शहर में पहली बार भगवान श्री गोपाललाल (ठाकुर जी )का 300 वा वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में गोपाल मंदिर भक्त मंडल द्वारा सात दिवसीय महोत्सव का आयोजन 19फरवरी से 25फरवरी तक का आयोजन साकेतवासी श्री श्री 108 महंत श्री नरहरिदास जी महाराज के शिष्य महंत हनुमानदास महाराज के सानिध्य में ऐतिहासिक कार्यक्रम बड़ी ही धूमधाम से मनाया जायेगा।
शहर में पहली बार ऐतिहासिक श्री गोपाललाल जी का नगर भ्रमण होगा
महंत हनुमानदास महाराज ने बताया कि शहर में प्रथम बार भगवान श्री गोपाललाल जी के 300वा वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 25फरवरी को ऐतिहासिक नगर भ्रमण होगा। शोभायात्रा में हाथी घोड़े ऊंट 10 चलित झाकियां 3अन्य झाकियां बेड बाजे ढोल नगाड़े घुड़सवार बागी वाहनों में संत महात्मा समुदाय विराजित होकर शहरवासियों को आशीर्वाद देंगे।उसके पूर्व नगर के प्रमुख मार्गो को विद्युत सज्जा ध्वज पताका फ्लेक्स बैनर से शहर को सज्जित किया जा रहा है।जिसको लेकर मंदिर भक्त समिति के द्वारा दिन रात अपनी अपनी व्यवस्थाओं में जुटी हुई है।
सप्तदिवसीय ध्वजारोहण कलश स्थापना रामार्चन के साथ महाभिषेक होगा
महंत हनुमानदास महाराज ने बताया कि भगवान श्री गोपाललाल जी के 300वा वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में नागेश्वर मंदिर स्थित परिसर में सप्तदिवसीय प्रतिदिन सुबह 8बजे से दोपहर 1बजे तक भगवान का सहस्त्रार्चन महाभिषेक वेद पाठी पंडितों के द्वारा किया जाएगा।कार्यकम के प्रतिदिन -19 फरवरी बुधवार श्री ध्वजा रोहण, कलश स्थापना, देवताओं का आवाहन एवं मण्डल पूजन 20 फरवरी गुरुवार1100 लीटर दूध से श्री गोपाल लाल जी का महाअभिषेक 21 फरवरी शुक्रवार श्री गोपाल सहस्त्रार्चन 251 किलो फूलों से 22 फरवरी शनिवार श्री गोपाल सहस्त्रार्चन 51000 तुलसी दल से23 फरवरी रविवार श्री रामार्चन 251 किलो फूलों 24 फरवरी सोमवारश्री गोपाल महायज्ञ एवं 56 भोग अंतिम दिवस 25 फरवरी को पूर्णाहुति एवं महाप्रसादी के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।मंदिर भक्तों ने क्षेत्र की धर्मप्रेमी श्रद्धालुओं से आग्रह है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर धर्मलाभ लेने की अपील कि।
सात दिवसीय भजन संध्या एवं रात्रि में विशाल भंडारा होगा
महंत हनुमानदास महाराज ने बताया कि शहर के कालका माता मंदिर स्थित रॉयल गार्डन के समीप ग्राउंड पर सात दिवसीय कार्यक्रम रात्रि 8बजे से रात्रि 12बजे तक अन्य राज्यों से आए सुप्रसिद्ध भजन गायकों एवं मंडलियों के द्वारा अपनी सुरीली आवाज एवं लोक नृत्य कलाओं भजनों से भक्तो को थिरकने पर मजबूर करेंगे।19 फरवरी बुधवार
को दिव्यांश पंड्या ग्रुप बड़वाह 20 फरवरी गुरुवार सुश्री नम्रता कुशवाह भोपाल 21 फरवरी शुक्रवार श्री चंदन कृष्ण शास्त्री झारखंड 22 फरवरी शनिवार अंतर्राष्ट्रीय कलाकार संजय महाजन बड़वाह 23 फरवरी रविवार मुरलीधर दास महाराज महाराष्ट्र 24 फरवरी सोमवार श्री कुंजबिहारी दास महाराज श्रीधाम वृंदावन उत्तर प्रदेश एवं अंतिम दिवस 25 फरवरी को भजन गायिका सुश्री मयुरी चौहान एवं भजन गायक श्री शुभम तंवर बड़वाह द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी।कार्यक्रम में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मंदिर भक्तमंडल द्वारा भोजन प्रसादी की व्यवस्था भी सायंकाल 6 बजे रात्रि 9बजे तक की रखी गई है।अंतिम दिवस विशाल भंडारा का आयोजन सम्पन्न होगा।