बड़वाह नगर की गोसेविका सोनाली पवार और उनकी टीम ने आज देश के दूसरे प्रधानमंत्री मां भारती के लाल श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती मनाई। कार्यक्रम में सोनाली पवार द्वारा दीप प्रज्वलित कर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण किया। सोनाली पवार ने शास्त्री जी के जीवन पर बोलते हुए कहा कि उनका जीवन अत्यंत ही सादगी भरा रहा बचपन से ही वे आभावों में पले और उनका जन्म एक गरीब परिवार में हुआ था। देख सच्चे और निष्ठावान देशभक्त थे। अपने कार्य के प्रति जवाबदारी थे वे देश के सच्चे प्रहरी थे।
देश के प्रधान मंत्री रहते हुए भी उन्होंने कभी अपने पद का दुरुपयोग नहीं किया। ना ही कभी उनके मन में किसी चीज के लिए कोई लालच आया।
1965 में हुए भारत-पाक युद्ध में उनकी अहम भूमिका रही। उस युद्ध में भारत विजय रहा। तथा पाक को पराजित किया।
स्वाधीनता आंदोलन में वह कई बार जेल भी गए हैं ताशकंद समझौते के दौरान रात्रि 2:00 बजे उनकी संदिग्ध परिस्थिति में मृत्यु हो गई जिसका रहस्य अभी तक नहीं खुला है।
“जय जवान जय किसान का नारा देने वाले शास्त्री जी”
भारत माता के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वालों के मन में वे सदैव जीवित रहेंगे।
इस अवसर पर सोनाली पवार और उनकी टीम की वीरांगनाओं अंतिम पाटीदार, रितिका वर्मा, कमल राठौर, साक्षी केवट, तुलसी वर्मा, शिवानी मौर्य, रानी राठौर, परी मौर्य, खुशी वर्मा, चंद्रा मौर्या, ज्योति वर्मा, रूपाली, सिया मौर्य, आस्था वर्मा, विनीत तँवर, इशिका वर्मा, अदिति, आयुषी तथा चरवी पवार उपस्थिति रही।