गुलाब से महकी तिरुपति नर्सरी वाटिका दूर दराज से पधारे अथितियों ने निहारी गुलाब की बगिया


बड़वाह : मध्य भारत की सबसे बड़ी नर्सरी तिरुपति ग्रीन हाउस नर्सरी टिश्यू केला, पपीता एवम औषधीय पौधों के लिए देश भर में प्रसिद्ध है । तिरुपति ग्रीन हाउस अपनी वार्षिक प्रदर्शनियों के लिए भी विख्यात है । गत वर्ष भी औषधीय पौधों और नक्षत्र वाटिका की स्मृतियां अभी भी प्रकृति प्रेमियों के दिलों दिमाग में ताजा है ।
इस वर्ष अपनी वार्षिक प्रदर्शनी में तिरुपति ग्रीन हाउस ने अपनी वाटिका को लगभग 50 से अधिक किस्म के गुलाब से महाकाय है। इस प्रदर्शनी को निहार ने दुर्धरा से किसान व प्रकृति प्रेमी पधारे साथी स्थानीय अतिथियों ने प्रदर्शनी को निहारा व भूरी भूरी प्रशंसा की।

महंतों ने किया शुभारंभ –
आज अलसुबह तिरुपति ग्रुप में गुलाब के पोधो की प्रदर्शनी व कृषि मेले शुभारंभ विरक्त कुटी आश्रम के महंत श्री वीरेन्द्र गिरी जी महाराज एवं होसंगाबाद (नर्मदापुरम) से पधारे महंत श्री प्रह्लाद जी महाराज के करकमलों द्वारा किया गया । संत महंतों ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर आनंद भी लिया।

छात्रों ने किया अवलोकन
प्रदर्शनी में प्रेम प्रकाश इंटरनेशनल स्कूल के स्टाफ एवं 100से अधिक स्टूडेंट गुलाब प्रदर्शनी में पधार कर अवलोकन किया ।

दुर्लभ गुलाब किस्मों से महकी प्रदर्शनी
प्रदर्शनी में देश विदेश की दुर्लभ प्रजाति की गुलाब को किस्मों को प्रदर्शन हेतु रखा गया है । एकसाथ इतनी किस्मों को देख दर्शक भाव विभोर हुए ।