गुमशुदा महिला व उसके दो बच्चो को 24 घंटे के अंदर मंदसौर से किया बरामद

बडवाह पुलिस ने इंदौर रोड स्थित काटकुट फटा चुना भट्टा
से दो बच्चो को साथ लेकर बिना बताए चली गई महिला को त्वरित कार्यवाही कर 24 घंटे मे
मंदसौर जिले के ग्राम राती तलाई नाहरगढ़ से बरामद करने में सफलता हासिल की है।

थाना प्रभारी निर्मल श्रीवास ने बताया कि 24 मई को सूचनाकर्ता रितेष पिता शिव उईके ने थाने पर रिपोर्ट दर्ज करवाई की उसकी पत्नि रीना पति रितेश उईके उम्र 35 साल निवासी ग्राम सिंगोट की उसकी 07 वर्ष की लड़की संध्या व 06 वर्ष के लड़के वीर को साथ में लेकर चुना भट्टे के पास गोंड मोहल्ला काटकुट फाटा बड़वाह से बिना बताए चली गई है।

सूचनाकर्ता की रिपोर्ट को थाना बड़वाह पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया।

थाना बड़वाह पर टीम का गठन कर गुमशुदा व उसके बच्चों की तलाश पतारसी हेतु टीम रवाना की गई। गठीत टीम के द्वारा गुमशुदा रीना व उसके बच्चे संध्या व वीर को ग्राम राती तलाई थाना नाहरगढ़ जिला मंदसौर जाकर दिनांक 25.05.2024 को दस्तयाब कर थाना बड़वाह लाकर विधिवत परिजनों के सुपुर्द किया गया।
उक्त प्रकरण में वरिष्ट अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बड़वाह निरी, निर्मल कुमार श्रीवास,उनि अजय कुमार झा, आर. 159 विनोद जाटव, म.आर. 970 संगीता, आर. 212 दिलीप व अन्य थाना स्टॉफ का सराहनीय योगदान रहा।