इटावा शहर में पक्का बाग पर स्थित गुरुकुल कोचिंग इंस्टीट्यूट और लाइब्रेरी में बीते दिवस 15 अगस्त को 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर धूमधाम से कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस विशेष अवसर पर संस्थान के छात्रों और शिक्षकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 8 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ हुई, जिसमें मुख्य अथिति के रूप में उपस्थित रहे विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष महोदय श्री अमित दीक्षित एवं संस्थान के निदेशक वैभव दुबे ने ध्वजारोहण किया। शिक्षकगण और छात्रगण सभी ने मिलकर राष्ट्रगान गाया और तिरंगे को सलामी दी।
इस अवसर पर बच्चों ने देशभक्ति गीतों, नृत्य प्रस्तुति में भी हिस्सा लिया।
साथ ही साथ आपको सूचित कर दें कि गुरुकुल कोचिंग इंस्टीट्यूट में स्वतंत्रता दिवस के खास अवसर पर एक ऑफर जारी किया गया है जिसमें अभ्यर्थी को यू.पी. पुलिस की परीक्षा का फ्री मॉक टेस्ट देने का अवसर मिलेगा जिसकी सहायता से परीक्षार्थी अपना मूल्यांकन सरलता से कर सकेगा।
यह टेस्ट बस स्टैंड रोड, पक्का बाग, गुरुकुल कोचिंग इंस्टीट्यूट एंड लाइब्रेरी में आयोजित किया जा रहा है। इसकी अंतिम रजिस्ट्रेशन दिनांक 17 अगस्त है, इसलिए जल्द से जल्द अपना रजिस्ट्रेशन करवाएं।