बड़वाह
नावघाट खेड़ी स्थित हरिओम आश्रम में सैकड़ों संत महंतो की उपस्थिति में श्री ज्योतिर्मयानंद जी एव भारती जीजी को चादर विधि समारोह में आश्रम का गादीपति एव मुख्य व्यवस्थापक बनाया गया है।
बुधवार को आयोजित हुए कार्यक्रम में हरिओम आश्रम के श्री भगवतानंद जी के साकेतवास के बाद
महामंडलेश्वर श्री विवेकानंद पुरी जी की अध्यक्षता में श्री षडदर्शन संत मंडल ओंकारेश्वर एव क्षेत्र के सभी संत महंत गणमान्य की आम सहमति से निर्णय लेकर श्री ज्योतिर्मयानंद जी एव भारती जीजी को आश्रम का गादीपति बनाया है।
इस अवसर पर अखिल भारतीय संत समिति मध्यप्रदेश के अध्यक्ष श्री सुरेंद्र गिरी जी महाराज,महंत बजरंग दास जी महाराज,स्वामी रामेश्वरानंद तीर्थ,महंत हनुमान दास जी महाराज,महंत विजय दास जी महाराज,महंत जनार्दन दास जी महाराज,महंत सोमेश्वर गिरी जी महाराज,देवराय गिरी जी महाराज,भोला दास जी महाराज सहित सैकड़ों संत महंत आदि मौजूद थे।
आयोजन के पश्चात संत महंतो के भोजन प्रसादी का आयोजन सम्पन्न हुआ।