हायर सेकेंडरी स्कूल खामखेड़ा के प्राचार्य को कारण बताओ नोटिस जारी

  खरगोन   जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस.के. कानुडे ने कसरावद विकासखंड के अंतर्गत हायर सेकेंडरी स्कूल खामखेड़ा के प्राचार्य को कक्षा 11वीं की परीक्षा में शिक्षकों की ड्यूटी लगाने में लापरवाही बरतने  कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

     इस संबंध में दिए गए नोटिस में कहा गया है कि दिनांक 23 मार्च 2024 को कक्षा 11वीं विषय अंग्रेजी की वार्षिक परीक्षा-2024 में श्रीमती गुलपती चौधरी, अतिथि शिक्षक वर्ग-1 की ड्यूटी प्राचार्य द्वारा लगाई गई थी। वह परीक्षा जैसे महत्वपूर्ण कार्य में अनुपस्थित रही, बिना सूचना के उसे तत्काल हटाऐ और इसके स्थान पर अति. शिक्षक की ड्यूटी पूर्व से ही आपने क्यो नही लगाई। थोडी देर बाद आपने शिक्षक की व्यवस्था कर दी थी। किन्तु इससे परीक्षा जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही करना प्रतीत हो रहा है। प्राचार्य को परीक्षा जैसे महत्वपूर्ण मामले में की गई लापरवाही के संबंध में अपना स्पष्टीकरण 07 दिवस में समक्ष में उपस्थित होकर प्रस्तुत करने कहा गया है। अन्यथा की स्थिति में उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी, जिसके लिए वे स्वयं उत्तरदायी रहेंगे।