होली के दूसरे दिन का अवकाश निरस्त, अब महाअष्टमी को होगा अवकाश

खरगोन 28 फरवरी 2023। अपर कलेक्टर श्री जेएस बघेल ने स्थानीय अवकाश के आदेश में संशोधन कर 9 मार्च को होली के दूसरे दिन के अवकाश को निरस्त कर दिया है। अब यह अवकाश 23 मार्च को महाअष्टमी/नवमी को जिले में स्थानीय अवकाश घोषित रहेगा। ये अवकाश बैंक एवं कोषालय पर लागू नहीं होंगे। वहीं शेष अवकाश यथावत रहेंगे।