बड़वाह इनरव्हिल क्लब बड़वाह की सचिव श्रीमती प्रियंका संदीप जैन के संयुक्त सौजन्य से शासकीय प्राथमिक विद्यालय बड़वाह क्रमांक 3 के विद्यालय के चार बच्चों का जन्मदिन श्रीमती प्रियंका संदीप जैन के सुपुत्र इंजी. सुयश जैन के जन्मदिन के साथ मनाकर स्कूल के चार बच्चों से केक कटवाकर उन्हें केक खिलाया व सभी बच्चों को मिष्ठान के साथ मध्यान्ह भोजन करवाया।
क्लब अध्यक्ष श्रीमती प्रभा गुप्ता ने उपस्थितजनों को वर्तमान में फैल रही आँखों के संक्रमण से बचाव के लिए उपयोगी जानकारी दी। कार्यक्रम मे शाला के प्रधान पाठक बद्रीनारायण प्रजापत, सहायक शिक्षक श्रीमती कुसुम बामनिया, हेमवंती सिन्हा, उषा वर्मा, रामेश्वर चौबे का सराहनीय सहयोग रहा। क्लब आई. एस. ओ. श्रीमती भारती चौरे व सदस्य श्रीमती सविता गर्ग, किरण कांसल, रश्मि जैन, शोभा चौहान एवं जैन समाजजन उपस्थित थे। श्रीमती सविता गर्ग ने सभी बच्चों को टाॅफियां भी वितरित की।