जैन सोशल ग्रुप प्राइम ने किया वृक्षारोपण

ड़वाह जैन सोशल ग्रुप प्राइम द्वारा रविवार को श्री कवर कॉलोनी के नगर पालिका गार्डन एवं जैन संभव नाथ मंदिर इंदौर रोड पर आम, जाम,जामुन,नींबू, मीठा नीम, फुल आदि के पौधे लगा कर वृक्षारोपण किया गया इस अवसर पर जैन सोशल ग्रुप के अध्यक्ष शेखर भंडारी, विशोक छाजेड़, संजय मुथा, पंकज डाकोलिया, प्रजेंट खिवसरा, प्रदीप डोसी, विवेक लुणावत, अल्केश सांड, अजय बडेरा, विनय लुणावत, हरमेश करनावट, संजय बाफना, आशीष बाफना, अमन सांड, राहुल छाजेड़, मीत भंडारी, सिद्ध भंडारी शिल्पा छाजेड़, चंचल मुथा, शोभा सांड, विभा छाजेड़, कविता खिवसरा, सीमा बडेरा, नलिनी छाजेड़, मोनिका सांड पदाधिकारी , कार्यकारिणी सदस्य एवं सदस्य गण उपस्थित रहे मंदिर जी में स्तवन भी गाया गया।