जनकल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने के लिए संकल्बद्ध है। सचिन बिरला

बड़वाह

केंद्र  एवं प्रदेश की भाजपा सरकार जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ निर्धारित समयसीमा में जन जन तक पहुंचाने के लिए संकल्बद्ध है।  विकसित भारत संकल्प यात्रा भारत के नवनिर्माण की आधारशिला है।
ये विचार विधायक सचिन बिरला ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के स्वागत हेतु आयोजित समारोह में व्यक्त किए। विधायक ने कहा कि  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2047 तक सुविकसित एवं आत्मनिर्भर भारत का लक्ष्य निर्धारित किया है। प्रदेश का सर्वांगीण विकास  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की प्राथमिकता है।विधायक ने कहा कि बड़वाह का विकास पच्चीस साल से रुका हुआ है और यहां कोई परिवर्तन दिखाई नहीं देता। लेकिन अब डबल इंजन की सरकार द्वारा बड़वाह शहर में विकास कार्यों को तेजी से अमलीजामा पहनाया जाएगा। विधायक ने बड़वाह शहर की विकास योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि  22 करोड़ रु की लागत से सीवरेज योजना का कार्य जारी है।कायाकल्प योजना के तहत तीन माह के भीतर 3 करोड़ रु की लागत से नगर के विभिन्न वार्डों में सीसी रोड का निर्माण किया जाएगा। मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास योजना के तहत 5 करोड़ रु की लागत से नगरपालिका भवन और बस स्टेंड भवन का निर्माण शीघ्र ही प्रारंभ होगा।बड़वाह के प्रत्येक घर तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने हेतु 19 करोड़ रु की लागत से नल जल योजना का कार्य प्रगति पर है। अमृत योजना के तहत 20 लाख रु की लागत से पंडित दीनदयाल उपाध्याय उद्यान तथा 78 लाख रु की लागत से गणगौर घाट का सौंदर्यीकरण किया जाएगा।स्वच्छ भारत योजना के अंतर्गत 3 करोड़ रु की लागत से कचरा निष्पादन का कार्य किया जाएगा।विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 696 हितग्राहियों को 1740 रु प्रदान किए गए हैं। शेष 1 हजार हितग्राही परिवारों को भी आवास योजना की राशि दिलाई जाएगी। संबल योजना के तहत एक करोड़ बीस लाख रु का भुगतान किया गया है। बड़वाह नगरपालिका द्वारा भूमिविहीन हितग्राहियों को 285 पट्टों का वितरण किया गया है। नपाध्यक्ष राकेश गुप्ता ने बड़वाह नगर के विकास की रूपरेखा बताते हुए कहा कि विकास कार्यों का शीघ्र और कारगर क्रियान्वयन करने के लिए नगरपालिका परिषद संकल्पबद्ध है। गुप्ता ने कहा कि विकास कार्यों से बड़वाह शहर का नक्शा बदलेंगे। गुप्ता ने नागरिकों से नगर के विकास में सहयोग प्रदान करने का आव्हान किया।  समारोह में सरकारी विभागों ने अपनी अपनी योजनाओं की जानकारी  हितग्राहियों को दी महिला बाल विकास विभाग की शहरी आंगनवाडी कार्यकर्ताओ ने पोषण आहार से व्यंजन बना हितग्राहियोंको अपनी विभाग की योजना की जानकारी दी।

समारोह में उपस्थित नागरिकों को  विधायक ने भारत को विकसित और आत्मनिर्भर राष्ट्र बनाने शपथ दिलाई। विद्यायक एवं अतिथियों ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के कैलेंडर और डायरी का विमोचन किया और विभिन्न जनहितकारी योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों को प्रमाणपत्र वितरित किए।  इस अवसर पर नपा उपाध्यक्ष राजेश जायसवाल,भाजपा नेता लादूराम साहू, सन्नी भाटिया,सुरेंद्र पंड्या,ब्रजेन्द्र जोशी,कृष्णपालसिंह तोमर, रुपसिग रावत  गणेश पटेल,रोमेश विजयवर्गीय,पार्षद मुमताज खान,मजहर अली,संजय जैन,विजय सोनी,राजकुमार वर्मा,,अभिषेक वाजपेयी सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे। समारोह का संचालन महेंद्र अमई ने किया।आभार पार्षद रजनी भंडारी ने माना।