जान से मारने के धमकी मिलने के बाद भक्तो ने बड़वाह एसडीएम को दिया ज्ञापन

बड़वाह नावघाट खेड़ी स्थित निमाड़ मठ के जगद्‌गुरु माऊली सरकार को दो दिन पूर्व महाराष्ट्र के अमरावती जिले मे स्थित रुक्मणि विदर्भ पीठ आश्रम में जान से मारने का धमकी भरा पत्र मिलने के मामले में सोमवार को
जगद्‌गुरु माऊली सरकार के भक्त एवम निमाड़ मठ से जुड़े सदस्यो ने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन एस.डी.एम कार्यालय मे एसडीएम प्रताप कुमार अगास्य को दिया है।ज्ञापन का वाचन करते हुए दिलीप शर्मा ने बताया कि
गुरुजी द्वारा विगत कई वर्षों से ग्राम जोड़ो अभियान चलाकर मध्यप्रदेश व महाराष्ट्र में आदिवासी जनजातीय लोोगे को हिन्दु धर्म व भारतीय संस्कृति से जोड़ने का सतत प्रयास किया जा रहा है।जो कतिपय लोगो को रास नहीं आ रहे है। ऐसे में राममंदिर की आड़ में कोई गुरुजी को नुकसान पहुँचा सकता है।हम ज्ञापन के माध्यम से मांग करते है की धमकी देने वाले व्यक्ति को पकड़कर दंडित किया जाए व मध्यप्रदेश में उनकी उचित सुरक्षा दी जाए।