जनसहयोग से नर्मदा परिक्रमावासियों के लिए बना 68 फिट लम्बा पुल

बड़वाह गवली मोहल्ला नागेश्वर मंदिर के पहले स्थित आवासीय मकानों के बीच से ढाई फीट की गली से निकल कर करीब 100 फिट गंदे नाले को बड़ी कठिनाईयो से पार करने वाले मां नर्मदा परिक्रमा वासियों के लिए अब
जनसहयोग से करीब 68 फिट लम्बा पुल बन गया है। जिसका बुधवार को गोपाल मंदिर के महंत हनुमान दास जी महाराज द्वारा विधिवत पूजन कर उस पर स्लैब डाली गई है।

विदित रहे कि अमरकंठ से निकली मां नर्मदा एक ऐसी पवित्र नदी है जिसकी केवल विश्व की धरा पर 3 साल 3 महीने 13 दिन में 3 हजार किमी से ज्यादा की पैदल परिक्रमा की जाती है।

इस पूरे परिक्रमा मार्ग में मात्र यही एक ऐसा नाले का रास्ता है।जिससे परिक्रमावासी बहुत ही खराब स्थिति में निकलते थे। यह पडाली नदी है
लेकिन नदी अब गंदे नाले के रूप मे बदल गई है।
इस मार्ग की दयनीय स्थिति को देखते हुए मां नर्मदा के प्रति आस्था रखने वाले नगर के श्रद्धालुओं ने जनसहयोग से यहां पुल बनाने के साथ मार्ग को दुरुस्त करने का बीड़ा उठाया। ओर बुधवार को करीब दो लाख रुपए की लागत से पुल की स्लैब डाल दी गई। इसके साथ ही ऊबड़-खाबड़ रास्ते को ठीक करवाकर यहां सीढि़यों का निर्माण भी करवा दिया गया हैं