55 आवेदकों ने दिया आवेदन
खरगोन प्रत्येक मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई की कड़ी में आज 05 मार्च को कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इसमें कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने अन्य अधिकारियों के साथ आवेदकों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को उनका त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। आज की जनसुनवाई में 55 आवेदकों ने अपने समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए हैं।
जनसुनवाई में बड़वाह तहसील के ग्राम बलवाड़ा के राजेन्द्र पिता गोपीचंद शिकायत लेकर आये थे कि राजस्व की सरकारी जमीनों पर कब्जा कर उसे बेचा जा रहा है। राजेन्द्र का कहना था कि भूमाफिया राजुकमार बंजारा बाय पास निर्माण के पास की सरकारी जमीन पर कब्जा कर उसे बेच देता है। इस संबंध में कई बार शिकायत की लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई है। राजेन्द्र ने कहा कि राजकुमार बंजारा शातिर बदमाश है और नकली पुलिस बनने पर उसे महु पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट केस भी बना लिया है। उन्होंने भूमाफिया राजकुमार के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग की है।
जनसुनवाई में भीकनगांव तहसील के ग्राम ललनी की नीतु पति दीपक कुशवाह शिकायत लेकर आयी थी कि डिलेवरी के पश्चात योजना के तहत 16 हजार रुपए की राशि नहीं मिली है। नीतु का कहना है कि इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग भीकनगांव भी गए लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा कहा गया है कि राशि डाल दी गई है लेकिन राशि आज तक प्राप्त नहीं हुई है। अतः प्रस्तुती सहायता राशि शीघ्र दिलाई जाए।