जयंति माता मंदिर के सामने एक करोड़ रुपए से तैयार होगा नगर वन,विभाग ने किया काम शुरु

बड़वाह नगर के वनक्षेत्र में स्थित प्राचीन जयंति माता मंदिर के सामने वन विभाग करीब एक करोड़ रुपए की लागत से 33 हैक्टेयर भूमि में नगर वन बनाने जा रहा हैं।

इसकी राशि स्वीकृत होने के साथ ही विभाग ने इस पर प्राथमिक स्तर का कार्य भी प्रारंभ कर दिया हैं।
जिसमे लोगों के लिए
कैफिटएरिया,कमल कुंड साईकिलिंग,फव्वारें, खुबसुरत द्वार, साईकिलिंग,झरने के साथ कई तरह के खुबसुरत बहुमुल्य पेड़ पौधों के साथ पक्षियों की
चह चहाट देखने व सुनने को मिलेगी।

नगर वन में डेढ़ किमी का एक रास्ता बनेगा। इस पुरे एरिया को लगभग सात फीट की हाईट से तार फेसिंग की जाएगी।

वन विभाग ने इसका काम बीते सप्ताह से प्रारंभ भी कर दिया हैं।

जयंति माता मंदिर चोरल नदी के बने पुल के पास से ही नगर वन में जाने का रास्ता तैयार किया गया हैं। फिलहाल यहां अभी कच्चा रास्ता तैयार कर दिया गया हैं।

विभाग यहां अब फायनल डिजाईन तैयार कर अगले कुछ ही दिनों में निर्माण होने वाले कार्यों के टेंडर भी निकालने जा रहा हैं।

यहां प्रवेश द्वार के पास ही टिकिट काउंटर भी बनेगा। प्रवेश की राशि फिलहाल तय नहीं की गई हैं लेकिन यहां आवश्यक रुप से प्रवेश शुल्क लगेगा।

यहां अंदर कैटिंग भी बनाया जाएगा,जहां से लोग चाय, नाश्ता एवं अन्य खाद्य पदार्थ खरीद सकेंगे। इसके साथ ही बेशकिमती पेड़ पोधे एवं उनसे होने वाले फायदों की भी जानकारी मिल सकेगी।जंगल एरिया होने के चलते विभाग यहां सुरक्षा का भी पुरा ध्यान रख रहा हैं।