कार्यालय से गायब मिले 04 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी
खरगोन जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस.के. कानुडे ने 03 अप्रैल को जनपद शिक्षा केंद्र गोगांवा का आकस्मिक किया। निरीक्षण के दौरान 04 कर्मचारी बिना किसी सूचना के कार्यालय से अनुपस्थित पाए गए। जिस पर इन कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है कि क्यों न इस लापरवाही के लिए उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाए।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री कानुडे 3 अप्रैल को प्रातः 11 बजे जनपद शिक्षा केंद्र गोगांवा पहुंचे थे। कार्यालय के निरीक्षण के दौरान एम.आर.सी. गोपाल राठौर, बी.ए.सी. प्रभु मोरे, लेखापन श्रीमती अंतिम कलमे एवं श्री राजेश मैना बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पाए गए। कार्यालय की उपस्थिति पंजी में उनके हस्ताक्षर भी नहीं पाए गए। जिला शिक्षा अधिकारी श्री कानुडे ने इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है और 03 दिनों के भीतर समक्ष में उपस्थित होकर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने कहा गया है। समय सीमा में संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर इन चारों कर्मचारियों के विरुद्ध एक पक्षीय कार्यवाही की जाएगी, जिसके लिए वे स्वयं जिम्मेदार रहेंगे।